मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं पर व्यवसायियों ने जतायी चिंता

चकाई बाजार व्यवसाय संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बीते बुधवार देर संध्या सब्जी मार्केट स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 20, 2025 9:23 PM

चकाई . चकाई बाजार व्यवसाय संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बीते बुधवार देर संध्या सब्जी मार्केट स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में हाल के दिनों में क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हुई सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. सदस्यों ने कहा कि चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. बैठक में चकाई बाजार, जयप्रकाश चौक, चकाई मोड़, थाना मोड़, डाकघर मोड़, पंचमुखी चौक सहित मुख्य स्थानों पर बद सीसीटीवी कैमरों को शुरू करवाने की मांग की गयी. व्यवसाय संघ के सचिव कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया जायेगा. यह प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपकर बाजार क्षेत्र में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र चालू कराने की मांग करेगा. इसके अलावा संघ ने पुलिस प्रशासन से मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं के त्वरित उद्भेदन की मांग की. बैठक में उपस्थित व्यवसायियों ने कहा कि सुरक्षा बहाली हर नागरिक का अधिकार है और इसके लिए प्रशासन को ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है