सिकंदरा में दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर
लगातार दूसरे दिन गुरुवार को सिकंदरा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत का बुलडोजर चलाया गया.
सिकंदरा . लगातार दूसरे दिन गुरुवार को सिकंदरा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत का बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने नगर क्षेत्र के जमुई रोड स्थित बंधन बैंक से पुरानी चौक तक अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त अभियान चलाते हुए बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को हटाया गया. विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि 10 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की घोषणा कर प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद कई दुकानदारों ने स्वयं ही फुटपाथ से अपने दुकानें हटाकर रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया. जिसके बाद बुधवार को ऑपरेशन बुलडोजर के तहत शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया. पहले दिन बुधवार को मुख्य चौक व बाजार रोड में पैन तक अतिक्रमण हटाया गया. वहीं दूसरे दिन गुरुवार को भी नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान जमुई रोड में बंधन बैंक से पुरानी चौक तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई. वहीं पथ परिवहन निगम के बस डिपो में भी बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दर्जनों मकानों व दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. वहीं पक्का निर्माणों पर जमीन की मापी कर चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए 10-15 दिनों का समय दिया गया. अतिक्रमण अभियान में दुकानें टूटने व रोजी रोटी छिनने से व्यवसायियों के आंसू छलक पड़े. इस दौरान कई व्यवसायी फूट फूट कर रोते नजर आए. फुटकर विक्रेताओं के द्वारा प्रशासन से पुनर्वासित करने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
