मामूली विवाद में देवर ने भाभी को पीटा
नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी मोहल्ला में बुधवार को मामूली विवाद में देवर ने भाभी को पीटकर घायल कर दिया. घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी मोहल्ला में बुधवार को मामूली विवाद में देवर ने भाभी को पीटकर घायल कर दिया. घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल उझंडी मोहल्ला निवासी उपेंद्र मंडल की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि मेरा बेटा रौशन कुमार अपना मोबाइल खो दिया था. इस बात को लेकर मैं अपने पुत्र को भला-बुरा कह रही थी. लेकिन शैलेंद्र मंडल को लगा की मैं उसे गाली दे रही हूं. इसी बात को लेकर देवर शैलेंद्र मंडल व उसकी पत्नी मुझे गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर शैलेंद्र मंडल उनकी पत्नी सरिता देवी पुत्र सौरव कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य लोग लाठी-डंडे से मुझे पीटकर घायल कर दिया. घायल महिला ने घटना की लिखित सूचना सदर थाना की पुलिस को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
