गुमटी का ताला तोड़कर सामान की चोरी
गरही थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में बीते सोमवार की देर रात नकाबपोश चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़कर गुमटी में रखे सभी सामान की चोरी कर ली.
खैरा . गरही थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में बीते सोमवार की देर रात नकाबपोश चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़कर गुमटी में रखे सभी सामान की चोरी कर ली. गुमटी के बगल एक कमरे में सो रहे मजदूर ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तब उन्हें भी चोरों ने जान मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गये. पीड़ित विशनपुर गांव निवासी संजय यादव ने गरही थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पीड़ित ने बताया कि दुकान से चोरों ने सरसों तेल, काजू, किशमिश , सिगरेट, साबुन सहित करीब बीस हजार मूल्य के सामान की चोरी की है. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है. इस बाबत पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
