आपसी विवाद में मारपीट, दंपती घायल

थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत ढोलकटवा गांव में सोमवार की देर रात्रि आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई व भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 8:46 PM

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत ढोलकटवा गांव में सोमवार की देर रात्रि आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई व भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान ढोलकटवा गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र राकेश यादव एवं उसकी पत्नी फूल कुमारी के रूप में की गयी है. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर घायल राकेश यादव ने थाना में आवेदन दिया है. घायल राकेश यादव ने बताया कि मेरे और मेरे छोटे भाई सुधीर यादव के बच्चे के बीच खेल-खेल में कुछ कहा सुनी हो गयी जिसके बाद सुधीर यादव ने आवेश में लाठी से मुझे और मेरी पत्नी फूल कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया एवं हम दोनों को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है