भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ बोलेरो जब्त, चालक गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 171 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है.
जमुई. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 171 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है. इस दौरान वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई गढ़वा-कटौना मार्ग के पास की गयी. उत्पाद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन से कुल 19 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिसकी कुल मात्रा 171 लीटर है. गिरफ्तार चालक की पहचान देवघर जिले के पछियारी कोठिया निवासी सत्तन यादव के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि शराब की खेप देवघर से जमुई लाई जा रही थी. गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने घेराबंदी कर वाहन का पीछा किया और गढ़वा कटौना के पास पकड़ लिया. वाहन की तलाशी लेने पर शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि छापेमारी दल में उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार समेत अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे. जब्त शराब और बोलेरो वाहन को उत्पाद थाना लाया गया है. वहीं गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है तथा शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
