अटल जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलाये 101 दीये

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 24, 2025 9:43 PM

जमुई . भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी के नेतृत्व में अटल बिहारी चौक पर 101 दीये जलाकर अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गये. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी दूरदर्शी, समावेशी विचारधारा के धनी एवं महान राष्ट्र निर्माता थे. उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलायी. उनके नेतृत्व में सुशासन की मजबूत नींव रखी गई, इसी कारण आज देश उन्हें सुशासन दिवस के रूप में स्मरण करता है. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी एक युगद्रष्टा नेता थे, जिनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने राजनीति में शुचिता और मर्यादा की मिसाल कायम की. भाजपा जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु थे. अपने ओजस्वी व्यक्तित्व और विचारों से उन्होंने भारत को विश्व पटल पर सम्मान दिलाया. उनका पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा. कार्यक्रम में जिला महामंत्री सोनेलाल पासवान, गोपालकृष्ण, कार्तिक वर्मा, अभिषेक दुबे, अनिल पाठक, अभिषेक राज, अंकित केसरी, हिमांशु सिंह, अजय पासवान, शंभु चौधरी, अयोध्या राम चंद्रवंशी, शंभुराम चंद्रवंशी, धनंजय चंद्रवंशी, संतोष सिंह, मुन्ना भगत, पूजा आर्य, सीमा केसरी, नीलू चंद्रवंशी, प्रमोद पाल, सूरज सिंह, सुजीत मंडल, संजय साव, चंद्रशेखर सुमन, अरुण साव, मो ताहिर, लव मिश्रा, रोहित कुमार, अभिषेक गुप्ता, नितेश केसरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है