ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक घायल, भर्ती
जमुई -मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित शास्त्री कॉलोनी के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार घायल हो गया.
जमुई. जमुई -मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित शास्त्री कॉलोनी के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी निवासी मुन्ना सिंह ने बताया कि मैं निजी विद्यालय मणि दीप अकादमी में शिक्षक के रूप में पदस्थापित हूं. मंगलवार को बाइक पर सवार होकर मणिदीप स्कूल जा रहा था. इसी दौरान मलयपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मार दी. घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया और उसे सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
