ऑटो की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल

शहर के खैरा मोड़ के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 12, 2025 6:02 PM

जमुई. शहर के खैरा मोड़ के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल खैरा प्रखंड क्षेत्र के घनवेरिया निवासी योगेन्द्र प्रसाद सिंह का पुत्र अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मैं बाइक पर सवार होकर निजी कार्य से जमुई आ रहा था. इसी दौरान खैरा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया. जिससे मैं बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है