हथियार के बल पर किराना व्यवसायी से बाइक व नकदी की लूट
थाना क्षेत्र के धधौर गांव के समीप बीते रविवार की रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर एक किराना व्यवसायी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
सिकंदरा . थाना क्षेत्र के धधौर गांव के समीप बीते रविवार की रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर एक किराना व्यवसायी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश पीड़ित से 16 हजार रुपये नकद, एक स्मार्टफोन व होंडा कंपनी बाइक लूटकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, बलुआडीह निवासी किराना व्यवसायी पंकज कुमार वर्णवाल दुकान बंद कर प्रतिदिन की तरह रविवार संध्या करीब नो बजे बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. उनमें से एक ने कट्टा दिखाकर पंकज के सिर पर वार किया, जिससे दुकानदार बाइक से गिर पड़े. इसके बाद बदमाश नकदी, मोबाइल फोन व बाइक ले कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार पूरी घटना को महज दो मिनट के भीतर अंजाम दिया गया. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने सोमवार सुबह सिकंदरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित की गयी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
