भव्य कलश यात्रा के साथ असहना में भागवत कथा प्रारंभ

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत असहना गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर में भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 17, 2025 9:37 PM

सोनो . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत असहना गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर में भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ गाजे बाजे के बीच 1100 कन्याएं और सुहागिन महिलाएं कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई. कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना की गयी. श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास स्वामी बीरेंद्र जी महाराज ने भक्तों को धार्मिक ज्ञान, भक्ति और सदाचार का संदेश दिया. आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है. 25 नवंबर को पूर्णाहुति तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा. इसी दिन से मंदिर में अष्टयाम का भी आयोजन होगा जिसमें कई भजन–कीर्तन मंडलियां शामिल होंगी. इस आध्यात्मिक आयोजन से पूरे गांव में भक्ति का वातावरण बना हुआ है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं. भागवत कथा के सफल आयोजन हेतु पियूष, संतोष, गौरव, सत्यम, विवेक, सन्यास, मंगल, गुड्डू, राहुल, भवेश कुमार पूरे तन्मयता सेलगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है