सड़क दुर्घटना में चाची-भतीजा घायल

काबर-लहरनियांटांड़ मुख्य मार्ग पर छुछनरिया मोड़ के समीप हादसा

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 5, 2025 10:02 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के काबर-लहरनियांटांड़ मुख्य मार्ग पर छुछनरिया मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टकरा जाने से बाइक सवार चाची-भतीजा घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल करहरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार और उनकी चाची सरस्वती देवी है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीके राय ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि दोनों अपने कार्य से झाझा बाजार गये थे वापस लौटने के क्रम में हादसे के शिकार हो गये.

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल

झाझा. थानाक्षेत्र के धमना मोड़ के समीप शनिवार को बाइक अनियंत्रित होने से चालक गिरकर घायल हो गया. सड़क पर घायल अवस्था में गिरे युवक को देख लोगों ने तुरंत 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी. 112 नंबर की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने घायल युवक का इलाज किया. घायल युवक की पहचान नारगंजो-जुड़पनिया गांव निवासी सोमरा टुडू के रूप में हुई. घायल युवक ने बताया कि लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के कमलू गांव से अपने रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो जाने से वह बाइक के साथ सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया. पुलिस ने घायल युवक के घरवालों को घटना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है