तीन बदमाशों ने होमगार्ड जवान के साथ की मारपीट, हुए गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बानपुर के समीप कुछ बदमाशों ने एक होमगार्ड जवान पर हमला किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 16, 2025 9:16 PM

खैरा . थाना क्षेत्र के बानपुर के समीप कुछ बदमाशों ने एक होमगार्ड जवान पर हमला किया. इस दौरान बदमाशों ने होमगार्ड जवान के साथ मारपीट की तथा उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसकी बाइक को नहर में फेंक दिया. घटना को लेकर पीड़ित होमगार्ड के जवान थाना क्षेत्र के कहरडीह निवासी रविंद्र कुमार सिंह ने खैरा थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मैं होमगार्ड का जवान हूं तथा वर्तमान में जमुई जेल में पदस्थापित हूं. बीते सोमवार देर शाम 8:00 बजे मैं अपनी ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से घर जा रहा था. उसने बताया कि जब मैं बानपुर के समीप से गुजर रहा था तब एक बाइक पर सवार तीन युवक आये और मेरा रास्ता रोक दिया तथा मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान उन्होंने मेरी बाइक को नहर में धक्का देकर फेंक दिया. मेरे बाइक को भी क्षतिग्रस्त किया और लात घूंसे से मार कर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसने घटना का आरोप बानपुर गांव के मो आजाद पिता स्व मजीद खान, सलमान खान पिता मो. सराज खान तथा समीउल्लाह खान पिता मो. शहादत खान पर लगाया है. उसने बताया कि तीनों युवक असामाजिक प्रवृत्ति के हैं. मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा तीनों नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है