आंगनबाड़ी जांच अभियान से मचा हड़कंप, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के संकेत
समेकित बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में लापरवाही पर लगाम कसने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.
बरहट. समेकित बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में लापरवाही पर लगाम कसने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. डीएम श्री नवीन के द्वारा गठित जांच टीम ने सोमवार को बरहट प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा. जांच टीम में जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कला व संस्कृति पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ शामिल थे. टीम ने टीएचआर योजना, पोषण व स्वास्थ्य सेवाएं, पुस्तक वितरण, टीकाकरण, पोषण वाटिका, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं तथा केंद्रों की भौतिक स्थिति की बारीकी से जांच की. इस दौरान बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक भोजन की गुणवत्ता, तय मेनू का पालन और केंद्रों के नियमित संचालन पर विशेष जोर दिया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों को निर्धारित मेनू के अनुसार नाश्ता और गर्म पका भोजन हर हाल में मिलना चाहिए. जांच टीम ने सेविकाओं से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गड़बड़ी मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है. हालांकि, जांच टीम में शामिल सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक गड़बड़ियां निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायी गयीं. यहां विभाग द्वारा संचालित योजनाएं सुचारू रूप से नहीं चल रही थीं. इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर वरीय पदाधिकारी को भेज दी गई है, ताकि आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
