सड़क के नीचे गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, दो महिलाएं समेत पांच घायल

एनएच-333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के महुगांय तिनपुलवा के समीप शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित कार सड़क के नीचे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 13, 2025 9:17 PM

सोनो . एनएच-333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के महुगांय तिनपुलवा के समीप शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित कार सड़क के नीचे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार पर सवार दो महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची बटिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के झिटकी गांव निवासी नीरज कुमार (22), रूबी देवी (42), इंदू देवी (42), सुधीर कुमार (30) और गौरव कुमार (28) के रूप में हुई. सभी परिवार के लोग देवघर से पूजा कर वापस अपने घर लौट रहे थे. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सोनो की ओर जा रही इस कार को सामने से आ रहे एक वाहन ने अचानक चकमा दे दिया. इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से नीचे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. गनीमत रही कि हादसे के समय एयरबैग समय पर खुल गया और यात्रियों की जान बच गयी. घटना की सूचना मिलते ही बटिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य में लग गयी. कार से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. सोनो अस्पताल में मौजूद डॉ. अनुरंजन कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है