ओपीएस मलयपुर के मैदान पर हुआ रोमांचक मुकाबला, चैंपियन क्लब विजयी
जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया. पहली बार ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर मैदान पर पारंपरिक व स्वदेशी आट्या-पाट्या खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जमुई की धरती पर आट्या-पाट्या खेल का ऐतिहासिक आगाज जमुई. जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया. पहली बार ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर मैदान पर पारंपरिक व स्वदेशी आट्या-पाट्या खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस ऐतिहासिक आयोजन ने न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि खेल प्रेमियों के बीच भी खास उत्साह पैदा किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद, अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी अजय कुमार सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, प्रशासक नीरज कुमार सिन्हा व ओपीएस मलयपुर के प्राचार्य अनुप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद ने कहा कि आट्या-पाट्या भारत की खेल संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. यह खेल फुर्ती, संतुलन, सहनशक्ति और टीम भावना को विकसित करता है. खो-खो और कबड्डी के मिश्रण स्वरूप इस खेल को कम संसाधनों में भी खेला जा सकता है, जो स्कूली विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है. उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में इस खेल को बढ़ावा देने पर बल दिया. विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रग्बी के बाद आट्या-पाट्या जैसे पारंपरिक खेल को जमुई की धरती पर उतारना गर्व की बात है. उन्होंने इसके समुचित विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर आट्या-पाट्या के राष्ट्रीय खिलाड़ी व गोल्ड मेडलिस्ट संजीव कुमार, जूनियर कोच सह राष्ट्रीय खिलाड़ी आर्यन कुमार, आट्या-पाट्या बिहार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तरुण कुमार आज़ाद, नेशनल रेफरी श्याम किशोर सिंह, सचिव कुसुम सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, शिवांगी शरण, भूपेंद्र सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया और खेल की बारीकियों पर प्रकाश डाला. खेल शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. उद्घाटन के बाद पटना जिला टीम और चैंपियन क्लब के बीच मुकाबला खेला गया. रोमांचक खेल में चैंपियन क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना जिला टीम को लगातार दो सेटों में पराजित कर 02-00 से जीत दर्ज की. अंत में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. सभी ने पारंपरिक आट्या-पाट्या खेल का भरपूर आनंद लिया और जमुई में इसके भविष्य को लेकर आशा जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
