अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम
सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव स्थित बगीचा के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव स्थित बगीचा के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक वृद्ध की पहचान लोहरा गांव निवासी 70 वर्षीय बीनो महतो के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र साकेंद्र महतो ने बताया कि पिता जी पाइप लेकर खेत पटवन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान लोहरा-अमरथ मुख्य मार्ग स्थित बगीचा के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया. इस हादसे में उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. परिजन ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही उक्त वाहन की पहचान को लेकर छानबीन में जुट गयी है. बीनो महतो के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
