आवास योजना के लाभुकों को मिली पहली किस्त की राशि

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में सूबे के 75 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभुकों के बीच सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की सहायता राशि के तहत 301 करोड़ रुपया का वितरण किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 24, 2025 9:26 PM

जमुई. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में सूबे के 75 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभुकों के बीच सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की सहायता राशि के तहत 301 करोड़ रुपया का वितरण किया गया. इस दौरान जमुई जिला के 381 लाभुकों को भी पहली किस्त का वितरण किया गया.जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त, जमुई के कार्यालय प्रकोष्ठ में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसार देखा गया. इसमें उप विकास आयुक्त सुभाष चन्द्र मंडल, निदेशक, एनईपी बलवंत पांडेय, आवास पर्यवेक्षक मौजूद थे. इस दौरान विभागीय निदेशानुसार जिला स्तर पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 04 लाभुक के बीच राशि का वितरण किया गया. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बानपुर निवासी शबाना खातून, अफसाना खातून तथा बरहट प्रखंड क्षेत्र के कटौना निवासी मीना देवी, नीलम देवी तथा चेतन यादव को स्वीकृति पत्र दिया गया. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास पूर्ण करने वाले बरहट निवासी विमली देवी एवं महावीर तांती को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है