मारपीट व लूटपाट का आरोपित गिरफ्तार
चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिंहडीह केवाल जंगल में लूटपाट और मारपीट मामले के एक नामजद आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
चकाई. चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिंहडीह केवाल जंगल में लूटपाट और मारपीट मामले के एक नामजद आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि बासुकीटांड़-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर बीते 31 दिसंबर की रात को मानसिंहडीह जंगल में रामसिंहडीह गांव निवासी रोहित मंडल के साथ मारपीट कर उसके साथ लूटपाट की थी. इसे लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया था.रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर मानसिहडीह गांव निवासी रोहित पासवान पिता किशुन पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गय. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में ही घटना के एक अन्य आरोपित जामुन पासवान पिता ब्रहमदेव पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
