एबीवीपी का उग्र प्रदर्शन, कुलपति का फूंका पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला इकाई के तत्वावधान में मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त माइग्रेशन व अन्य मदों में ली जा रही राशि के विरोध में सोमवार को केकेएम कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया.
अवैध शुल्क वसूली के विरोध में केकेएम कॉलेज परिसर में नारेबाजी जमुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला इकाई के तत्वावधान में मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त माइग्रेशन व अन्य मदों में ली जा रही राशि के विरोध में सोमवार को केकेएम कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित छात्रों ने इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया. एबीवीपी के जिला संयोजक अखिलेश कुमार, नगर मंत्री अभिनय दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मनमानी से छात्र पूरी तरह त्रस्त हैं. परीक्षा शुल्क जहां 600 रुपये निर्धारित है, वहीं छात्रों से 900 रुपये तक वसूला जा रहा है. सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों से 300 रुपये अतिरिक्त व औपबंधिक के नाम पर राशि लेना पूरी तरह अनुचित है और यह छात्रों का आर्थिक शोषण है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में कर्मचारियों व प्राध्यापकों की भारी कमी के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाए हुए है. पूर्व जिला संयोजक शांतनु सिंह ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय का गैर-जिम्मेदाराना रवैया पूरे विश्वविद्यालय क्षेत्र में अवैध वसूली को बढ़ावा दे रहा है. शिक्षकों की कमी के बावजूद लगातार शुल्क बढ़ाकर विश्वविद्यालय न केवल छात्रों का आर्थिक दोहन कर रहा है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है, जो छात्र हितों के विरुद्ध है. छात्र करण कुमार ने बताया कि अधिकांश छात्र गरीब परिवारों से आते हैं. परीक्षा फॉर्म के नाम पर 935 रुपये लिया जा रहा है, जिसे देना उनके लिए मुश्किल है. एक सेमेस्टर में अत्यधिक शुल्क के कारण आगे की पढ़ाई, कक्षाएं करना और डिग्री प्राप्त करना कठिन होता जा रहा है. परिषद के सदस्यों ने धमकी देते हुए कहा कि शीघ्र ही अवैध वसूली पर रोक नहीं लगायी गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस दौरान निखिल कुमार, अभिषेक रावत, अभिषेक मिश्रा, प्रियांशु सिंह, अनुज आर्यन, आयुष कुमार, रौशन रावत, बिट्टू हेंब्रम, मनीष कुमार, साजन कुमार, राजीव रंजन, अभिषेक परिहार, काजल कुमारी, दिया कुमारी, निशु कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
