जरूरतमंद लोगों के बीच अभाविप ने किया कंबल वितरण

शुक्रवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र महापुर, चांय गांव स्थित महादलित टोला में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 26, 2025 6:39 PM

झाझा. अत्यधिक ठंड और घने कोहरे को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र महापुर, चांय गांव स्थित महादलित टोला में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान परिषद के सदस्यों ने आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल बांटकर ठंड से बचाव का संदेश दिया. मौके पर मौजूद अभाविप के पूर्व नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि समाजहित में परिषद के कार्यकर्ता लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कई ऐसे लोग हैं जो रोटी, कपड़ा और मकान के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना हम सभी की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में उपस्थित छोटकी हेंब्रम, बड़की मुर्मू, चांदनी देवी, जानकी देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने कंबल पाकर प्रसन्नता जाहिर की और अभाविप के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुशवाहा, अभिजीत कुमार, अनिल कुमार, चंदन कुमार, सुधीर प्रसाद, रजवंती देवी, माया देवी, बसंती देवी, चंपा देवी, बिजली देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है