नारगी के युवक ने रांची में फांसी लगाकर की आत्महत्या

तीन तीन पूर्व ही सरौन के युवक ने मुंबई में की थी आत्महत्या

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 22, 2025 10:26 PM

चंद्रमंडीह.

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजही पंचायत के नारगी गांव निवासी महेश राय के 20 वर्षीय इकलौते पुत्र नितेश कुमार ने रांची में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. तीन दिनों के अंदर चकाई विवासी की इस प्रकार से सुसाइड करने की यह दूसरी घटना है. तीन दिन पूर्व बुधवार को ही सरौन बाजार निवासी प्रभु साव के 22 वर्षीय इकलौते बेटे कुंदन साव ने भी मुंबई में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. दोनों के घर के बीच की दूरी मजह एक किलोमीटर है. ऐसे में लगभग एक ही तर्ज पर हुई दो घटनाओं ने लोगों को विचलित कर दिया है.

दो वर्षों से रांची स्थित एक कपड़े की दुकान में कर रहा था काम

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नितेश दो वर्षों से रांची स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था. वहां वह किराये के एक कमरे में रहता था. शनिवार की सुबह नौ बजे तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो पड़ोस में रहने वाले उसके एक परिचित उसके कमरे गये. कमरे के अंदर जाने कर देखा कि छज्जे में लगे रड के सहारे गमछा का फंदा लगाकर नितेश लटका हुआ है. इसके बाद परिचित ने मामले की सूचना मोबाइल से मृतक के परिजनों को दी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक नितेश के स्वजन सहित ग्रामीण रांची के लिए रवाना हो चुके हैं.

आत्महत्या की वजह का नहीं चल पाया है पता

ग्रामीणों ने बताया मृतक नितेश का किसी बात को लेकर किसी से विवाद भी नहीं था. ऐसे में उसने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है. मृतक नितेश दो बहन व एक भाई था. उसकी दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है. नितेश का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. ऐसे में इकलौते व कमाऊ बेटे के खो देने से घर पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर घटना के बाद से मृतक नितेश की मां, पिता व अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम छाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है