घर से निकला युवक लापता, पत्नी ने थाने में दिया आवेदन

थाना क्षेत्र के बानपुर गांव से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 19, 2025 9:40 PM

खैरा . थाना क्षेत्र के बानपुर गांव से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर युवक की पत्नी सिमरन खातून ने खैरा थाने में आवेदन देकर पति अफरोज खान की गुमशुदगी की सूचना दी है. आवेदन में बताया गया है कि अफरोज बीते 17 दिसंबर को घर से यह कहकर निकले थे कि वे कोल्हुआ दवा लाने जा रहा है. महिला ने बताया कि इसके बाद देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं लौटा. रात भर इंतजार के बाद भी जब कोई सूचना नहीं मिली, तो परिवार के सदस्यों ने आसपास खोजबीन शुरू की. महिला ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गांव के ही अकरम खान ने बताया कि अफरोज खान को कोल्हुआ के पास देखा गया था. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अफरोज खान कुछ लोगों के साथ वहां मौजूद था, लेकिन उसके बाद वे कहां गया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. अफरोज खान का मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है. खैरा थाना पुलिस ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि युवक की बरामदगी को लेकर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है