देश प्रेम के साथ आत्मनिर्भरता के लिए एकजुट होना जरूरी

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को नेचर विलेज के बैनर तले मंगलवार को शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 9:10 PM

जमुई . स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को नेचर विलेज के बैनर तले मंगलवार को शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा जिला मुख्यालय के बोधबन तालाब चौक से प्रारंभ होकर नेचर विलेज कार्यालय परिसर मटिया पहुंचकर संपन्न हुई. इस यात्रा में सैकड़ों बाइक पर सवार युवा व अन्य लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिये थे. इस दौरान भारत की शान तिरंगा, भारत की अभिमान तिरंगा भारत माता की जय के नारे कर रहे थे. मौके पर अपने संबोधन में नेचर विलेज के संस्थापक सह पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य आज के युवाओं को देश भक्ति व आत्मनिर्भरता का संदेश देना है. आज के युवा ही देश के निर्माणकर्ता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है राष्ट्रीय धुन बजाया जाता है, तो उस समय सब लोग एक हो जाते हैं उसी तरह देश की उन्नति के लिए एक होना है. शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीति रूप हो सभी के लिए एक जुट होकर तत्पर रहना है. नेचर विलेज मटिया में तिरंगा यात्रा समापन के बाद यात्रा में शामिल युवाओं को उन महिलाओं से मिलवाया गया, जिन्होंने आत्मनिर्भर बनने के लिए नेचर विलेज में बीड़ी बनाने के कार्य को छोड़कर शुद्ध किचन मसाला, हर्बल गुलाल, सिलाई कढ़ाई का काम सीख रही है. साथ ही जीवकोपार्जन के लिए प्रतिदिन दो सौ रुपये भी अर्जित कर रही हैं. उन महिलाओं से भी मिलवाया गया जो समाज के अंतिम पायदान पर रह रही थी और वह आज नेचर विलेज में बांस से बने हस्तशिल्प सामग्री बनाने जैसे कार्य को सीख रही हैं. बताते टलें कि तिरंगा यात्रा में सदर प्रखंड, झाझा, लक्ष्मीपुर, खैरा, सिकंदरा, गिद्धौर प्रखंड से सैकड़ों युवा शामिल हुए और यात्रा पूरी कर कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है