गणतंत्र दिवस पर लाल किला परेड में शामिल होगी डीएसएम कालेज की छात्रा

गणतंत्र दिवस पर लाल किला पर परेड में डीएसएम कॉलेज की छात्रा प्रेरणा कुमारी भी शामिल हाेने की सूचना पर कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 7, 2026 9:18 PM

झाझा . गणतंत्र दिवस पर लाल किला पर परेड में डीएसएम कॉलेज की छात्रा प्रेरणा कुमारी भी शामिल हाेने की सूचना पर कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है. डीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो अजफर शम्शी ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से पत्र के माध्यम से इस संबंध में आधिकारिक सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में लाल किला के समक्ष आयोजित परेड शिविर में विशेष अतिथि के रूप में हमारे कालेज की बीएससी सेमेस्टर-5 की छात्रा प्रेरणा कुमारी का चयन किया गया है. यह हम सबों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका परिणाम अब प्रतीत होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है