100 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मलयपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 100 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
बरहट. मलयपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 100 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सिवनडीह मोहल्ला निवासी पंकज बस्फोड़, पिता स्व किशोर बस्फोड़ के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, मलयपुर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग से एक शराब तस्कर बाइक पर देसी शराब लेकर कटौना मोड़ के रास्ते थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ अर्चना कुमारी व एएसआई प्रेमरंजन राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगा. पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान बाइक से छोटे-छोटे पांच पॉलिथीन में रखा गया कुल 100 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि 100 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है व तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गयी है. आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
