समय पर मानिसक बीमारी की पहचान जरूरी – उदय कुमार

राजकीय पॉलिटेक्निक, जमुई सभागार में मंगलवार को प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 8:59 PM

जमुई . राजकीय पॉलिटेक्निक, जमुई सभागार में मंगलवार को प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सदर अस्पताल से आए क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट उदय कुमार ने मानसिक रोगों के प्रकार, लक्षण और उनके उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और समय पर रोग की पहचान व उपचार की जरूरत पर जोर दिया. प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि ऐसे सेमिनार से छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास में मदद मिलती है और उन्हें जीवन की चुनौतियों से निपटने की दिशा मिलती है. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन श्री रजनीकांत महतो ने किया. मौके पर धर्मेंद्र कुमार, श्री रोहित कुमार, राजकुमार, मनमोहन कृष्ण, सुमन साहा, मोनिका, अंकिता, नितीश कुमार, गौरव किशोर, विवेक कुमार, डॉ अमित कुमार सहित अन्य व्याख्याता उपस्थित रहे. सेमिनार में सभी संकायों व शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है