हर घर तिरंगा को लेकर निकाली गयी रैली
नगर परिषद कार्यालय की ओर से बुधवार को हर घर तिरंगा को लेकर एक रैली निकाली गयी.
झाझा. नगर परिषद कार्यालय की ओर से बुधवार को हर घर तिरंगा को लेकर एक रैली निकाली गयी. रैली नगर परिषद कार्यालय से निकलकर फाड़ी चौक, बजरंग चौक, महात्मा गांधी चौक, दुर्गा मंदिर चौक होते हुए पुनः नगर परिषद कार्यालय पहुंचा. इस दौरान भारतीय सैनिकों के शौर्य के लिए नारे भी लगे. नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर हमलोगों ने शहर वासियो को जागरूक किया है. साथ ही अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने को लेकर प्रेरित भी किया है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों में बुधवार, बृहस्पतिवार को तिरंगा लगावें. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर को साफ- सुथरा रखने, सुसज्जित रखने व इसे आगे बढ़ाने में नगर परिषद का सहयोग करें. साथ ही उन्होंने अपील किया कि किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम होने से इसकी सूचना दें. ताकि उसका समाधान सही समय से किया जा सके. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष विपिन कुमार, मोनिका कुमारी, इतु झा, बिट्टू राम, रंजन अकेला, बिट्टू चौरसिया, कृष्णा साह, सौरभ झा, अशोक साव, मो फखरुद्दीन अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
