घर में घुसकर दंपती पर कुल्हाड़ी से हमला, महिला घायल

थाना क्षेत्र के सोहजना गांव में बीते गुरुवार रात आपसी विवाद को लेकर हुई हिंसक घटना में एक महिला के साथ उसके पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 12, 2025 5:55 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के सोहजना गांव में बीते गुरुवार रात आपसी विवाद को लेकर हुई हिंसक घटना में एक महिला के साथ उसके पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल महिला आरती देवी ने झाझा थाना में आवेदन देकर बताया कि बीते रात करीब आठ बजे गांव के कामदेव यादव समेत आधा दर्जन लोग गाली-गलौज करते हुए अचानक मेरे घर में घुस आये. जब हमने मना किया तो वे लोग मेरे ऊपर जान मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोर सुनकर जब मेरे पति धर्मदेव यादव हमें बचाने पहुंचे तो वे लोग उनके ऊपर भी लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद पीड़ित दंपती ने थाना पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हो चुका है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है