दाबिल पंचायत में चला जेसीबी, सरकारी भूमि को कराया खाली
प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती दूसरे दिन भी जारी रही.
खैरा . प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती दूसरे दिन भी जारी रही. गुरुवार को दाबिल पंचायत के दाबिल गांव में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सरकारी भूमि पर बने एक अवैध पशु शेड को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. सुबह से ही अंचल अधिकारी विश्वजीत कुमार, खैरा थाना पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल गांव पहुंचा और पुस्तकालय भवन के सामने बनाये गए इस पशु शेड को हटाने की कार्रवाई शुरू की. ग्रामीणों की मौजूदगी में कुछ ही देर में अवैध निर्माण पूरी तरह ढहा दिया गया. बताया गया कि यह पशु शेड पंचायत की राशि से रामानंद साव ने बनवाया था. और पूरी संरचना सरकारी जमीन पर खड़ी थी. अधिकारियों के मुताबिक इस निर्माण के खिलाफ पहले से नोटिस दी गयी थी, लेकिन पालन नहीं होने पर कार्रवाई करनी पड़ी. अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम ने लोगों को चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण स्वीकार्य नहीं है. बताया गया है कि शुक्रवार को खैरा क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलेगी. इससे बाजार और मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
