फेरीवाले पर चाकू से हमलाकर 7300 रुपये की लूट

थाना क्षेत्र अंतर्गत केनुहट-रतनपुर मुख्य मार्ग स्थित दीघरा गांव से आगे लखैय पहाड़ी के नजदीक सोमवार को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने साइकिल से फेरी कर लौट रहे एक व्यवसायी से 7 हजार 300 रुपये की छिनतई कर ली.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 15, 2025 7:46 PM

लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत केनुहट-रतनपुर मुख्य मार्ग स्थित दीघरा गांव से आगे लखैय पहाड़ी के नजदीक सोमवार को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने साइकिल से फेरी कर लौट रहे एक व्यवसायी से 7 हजार 300 रुपये की छिनतई कर ली. पीड़ित फेरीवाले की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर निवासी अकाली शेख के पुत्र मनीरुल शेख के रूप मे की गयी, जो वर्तमान में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया मुस्लिम टोला में अनवारुल हक के मकान में किराये पर रहता है. घटना के बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फेरीवाला मनीरुल हक प्रतिदिन की तरह साइकिल से स्टील के बर्तन की बिक्री कर वापस मटिया आ रहा था. लखैय पहाड़ी के समीप पहुंचते ही वहां पहले से एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों ने पहले इसे रोका और फिर पैसे की मांग की. जबतक यह कुछ समझ पाता तब तक उनमे से एक युवक ने उसे धक्का मारकर सड़क पर गिरा दिया और दूसरे युवक ने चाकू से उसपर हमला कर दिया. उक्त हमले में चाकू पीड़ित के बाएं हाथ में लगा और वह घायल हो गया. इसी बीच अपराधियों ने उसके पाॅकेट में रखे 7 हजार 300 रुपये के अलावा उसका एटीएम व पैन कार्ड छीन लिया और बाइक पर सवार होकर केनुहट की ओर भाग गये. पीड़ित ने अपने मोबाइल से घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित फेरीवाले का पहले स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज कराया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और घटना को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी को लेकर लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है