दावत- ए-इफ्तार में दिखी भाईचारे की झलक
स्थानीय अंचल कार्यालय परिसर में रमजान के मौके पर बीते गुरुवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया.
सोनो. स्थानीय अंचल कार्यालय परिसर में रमजान के मौके पर बीते गुरुवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें बीडीओ मो मोइनुद्दीन व सीओ सुमित कुमार आशीष के साथ-साथ बड़ी संख्या में रोजेदार व हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का मिसाल दिखा. सीओ सुमित कुमार आशीष के नेतृत्व में आयोजित इस इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज अता कर समाज में अमन व खुशहाली की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि सोनो में दीवाली हो या रमजान, मुहर्रम हो या होली, हर पर्व पर दोनों समाज के लोग मिल-जुलकर खुशियां बांटते है. यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी अब युवाओं की है. यहां के लोग आपसी भाईचारे को तरजीह देते है. इस तरह की संस्कृति को अपनाकर दूसरे इलाकों को भी सीख लेनी चाहिए. बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने कहा कि सीओ साहब की यह पहल सराहनीय है. समाज में फैल रही कटुता के बीच यह आयोजन सौहार्द और सद्भाव का संदेश देता है. ईद, बकरीद, होली या दशहरा में यहां कोई भेद नहीं दिखता. यह आपसी सौहाद्र की मजबूती को दिखलाता है. इफ्तार में प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
