झाझा में सघन वाहन चेकिंग, 89 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला

एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर बीते शनिवार देर संध्या झाझा–सोनो मुख्य सड़क स्थित कर्पूरी चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 14, 2025 9:28 PM

झाझा. एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर बीते शनिवार देर संध्या झाझा–सोनो मुख्य सड़क स्थित कर्पूरी चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया व चारपहिया समेत दर्जनों वाहनों की गहन जांच की गयी. इस क्रम में चालकों से हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के वैध कागजात, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी. जांच के दौरान कई वाहन चालक नियमों का पालन करते नहीं पाये गये, जिस पर पुलिस ने कुल 89 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराने एवं आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है