केकेएम कॉलेज में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य, नियम तोड़ने पर नामांकन रद्द
केकेएम कॉलेज प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए छात्र-छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है.
जमुई. केकेएम कॉलेज प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए छात्र-छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो डॉ कंचन गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि निर्धारित उपस्थिति पूरी नहीं करने वाले छात्रों को इंटरनल परीक्षा में बैठने और परीक्षा फार्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि 75 प्रतिशत उपस्थिति से कम पाए जाने पर शिक्षा विभाग और मुंगेर विश्वविद्यालय के आदेशानुसार छात्रों का नामांकन भी रद्द किया जा सकता है. प्राचार्या ने कहा कि कक्षाओं में नियमित उपस्थिति दर्ज कराना सभी की जिम्मेदारी है. नियमों का पालन नहीं करने पर पूरा दायित्व छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का होगा. कॉलेज प्रशासन का मानना है कि यह कदम शिक्षण व्यवस्था में अनुशासन और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
