बिहार : जमुई में पत्नी के नामांकन को पहुंचे पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने बम से उड़ाया

जमुई : बिहार के जमुई में पंचायत चुनाव के लिए पत्नी का नामांकन करानेपहुंचे पैक्स अध्यक्षको आज अपराधियों ने निशाना बनातेहुए उनकी हत्या कर दी. घुटवे के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान में कल्याणपुर के पैक्स अध्यक्ष पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.... जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 3:23 PM

जमुई : बिहार के जमुई में पंचायत चुनाव के लिए पत्नी का नामांकन करानेपहुंचे पैक्स अध्यक्षको आज अपराधियों ने निशाना बनातेहुए उनकी हत्या कर दी. घुटवे के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान में कल्याणपुर के पैक्स अध्यक्ष पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक जमुई के चकाई प्रखंड कार्यालयमें कल्याणपुर पैक्स के अध्यक्ष पर अपराधियों ने उस वक्त हमलाबोला, जबवे अपनी पत्नी के नामांकन को ब्लॉक में पहुंचे थे.फिलहाल पुलिस हत्या केकारणाेंएवं इसमें शामिललाेगों के बारे मेंजानकारीएकत्रितकरनेमेंजुटीहै. दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद से पूरे इलाकेकेलोग दहशत में है.