नक्सल विरोधी अभियान में एके-47 का 49 कारतूस बरामद

सीआरपीएफ 215 बटालियन मुजफ्फरपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक संदीप सिंह व कमांडेंट विनोद कुमार मोहरील के नेतृत्व में गुप्त आसूचना के आधार पर बीते गुरुवार को नक्सल विरोधी विशेष अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 9, 2026 6:04 PM

बरहट. सीआरपीएफ 215 बटालियन मुजफ्फरपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक संदीप सिंह व कमांडेंट विनोद कुमार मोहरील के नेतृत्व में गुप्त आसूचना के आधार पर बीते गुरुवार को नक्सल विरोधी विशेष अभियान चलाया गया. यह संयुक्त अभियान ए व बी 215 बटालियन द्वारा एफओबी चोरमारा व पैसरा से संचालित किया गया. इस दौरान जमुई और मुंगेर के सीमावर्ती क्षेत्र के पहाड़ी व घने जंगल इलाकों में सघन तलाशी ली गयी. इसी क्रम में 215 बटालियन पैसरा की टीम ने सुआसीन पहाड़ के समीप नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये एके-47 राइफल के 49 राउंड कारतूस बरामद किया गया. कार्रवाई के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में विस्तृत सर्च अभियान चलाया. अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर नजर रखते हुए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है