खो-खो चैंपियनशिप – 30 खिलाड़ी करेंगे जमुई का प्रतिनिधित्व
लखीसराय में आगामी 7 वा 8 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय सीनियर खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले के बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.
जमुई . लखीसराय में आगामी 7 वा 8 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय सीनियर खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले के बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता के लिए जिले से 15 बालक एवं 15 बालिका खिलाड़ियों को चुना गया है, जो राज्य स्तर पर जमुई का प्रतिनिधित्व करेंगे. खिलाड़ियों के चयन के लिए 5 जनवरी को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 250 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों ने अपने कौशल, फुर्ती और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन ट्रायल के मौके पर खो-खो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद केशरी, ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा एवं प्राचार्य रितु राज सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन, समर्पण और टीम भावना के साथ खेलने की सलाह दी.जिला खो-खो संघ के सचिव अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इस राज्यस्तरीय सीनियर खो-खो चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2026 के लिए बिहार राज्य की पुरुष एवं महिला टीम का चयन करना है. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तमिलनाडु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने में निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही. निर्णायक मंडल में मुकेश कुमार, कृष्णनंदन शर्मा, सावन कुमार एवं अनुष्का कुमारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
