जन शिक्षण संस्थान गिद्धौर के 20 प्रशिक्षुओं को मिला दक्षता प्रमाण पत्र

भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में संचालित जन शिक्षण संस्थान गिद्धौर सेंटर के 20 प्रशिक्षुओं को दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 12, 2026 9:50 PM

गिद्धौर . भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में संचालित जन शिक्षण संस्थान गिद्धौर सेंटर के 20 प्रशिक्षुओं को दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. यह कार्यक्रम युवाओं को कौशलपरक शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में आयोजित किया गया. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक अमर सिंह ने कहा कि सरकार गांव-कस्बों के युवाओं व युवतियों को शिक्षा के साथ रोजगारपरक कौशल से जोड़ने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण को प्राथमिकता दे रही है. वहीं आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान ग्रामीण युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है. बताया गया कि प्रशिक्षुओं को असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स के तहत 360 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सफल होने पर भारत सरकार द्वारा अनुमोदित दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में चाहत कुमारी, वर्षा कुमारी, अपराजिता, मुस्कान कुमारी, साक्षी रानी, अन्नू कुमारी, दिव्या कुमारी, श्रेया भारती, खुशी कुमारी, राजेश मंडल सहित अन्य प्रशिक्षु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है