पिस्टल सटाकर महिला से 20 हजार नकद व मंगलसूत्र लूटे

प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के निगोरिया गांव में बीते सोमवार संध्या हथियारबंद अपराधियों ने एक महिला से पिस्टल सटाकर 20 हजार रुपये नकद एवं सोने का मंगलसूत्र लूट लिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 30, 2025 9:48 PM

लक्ष्मीपुर . प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के निगोरिया गांव में बीते सोमवार संध्या हथियारबंद अपराधियों ने एक महिला से पिस्टल सटाकर 20 हजार रुपये नकद एवं सोने का मंगलसूत्र लूट लिया. घटना को लेकर पीड़िता ने मंगलवार को मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला देवंती देवी, पति इंद्रदेव साह ने बताया कि दिग्घी बाजार स्थित सीएसपी से रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी. इसी दौरान जब वह मशान नदी के पास पहुंची, तो अपराधियों ने उसे पिस्टल दिखाकर नकदी व आभूषण छीनकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. जिसमें निगोरिया गांव निवासी दिनेश यादव, उसका भाई पवन यादव (पिता–बौद्धु यादव), अवधेश यादव (पिता–लखन यादव), रविन यादव (पिता–गुंजन यादव), मुनेश्वर यादव (पिता–मुरल यादव) तथा राधे यादव (पिता–लखन यादव) शामिल हैं. इसके अलावा कुछ अज्ञात अपराधियों की भी संलिप्तता बतायी गयी है. मोहनपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है