ईसीआरईयू में मनाया 17वां स्थापना दिवस

ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में 17 वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 20, 2025 8:52 PM

झाझा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में 17 वां स्थापना दिवस मनाया गया. यूनियन के सदस्य राजेश कुमार ,बसंत कुमार, दीपक कुमार, सुमन भारती, उत्तम कुमार समेत अन्य लोगों ने कहा कि वर्तमान में हमारी यूनियन रेलकर्मियों को लेकर पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने, मजदूर विरोधी श्रम कानून रद्द कराने, नये मजदूर कानून बनाए जाने, रेलवे निजीकरण बंद करने सहित अन्य कई समस्या को लेकर सरकार से मांग कर रही है. संघ के सदस्यों ने कहा कि रेल कर्मियों के टीए के अनुरूप किलोमीटर भत्ता में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाये, रनिंग स्टाफ ,गेटमैन, सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के कर्मियों का 8 घंटे ड्यूटी निर्धारित किया जाये ताकि रेल कर्मी भी मानवीय जीवन जी सके. मौके पर यूके सिन्हा, अभिनव कुमार, शौकत अली, रवि शंकर कुमार ,जितेंद्र मरांडी ,विजय कुमार, राकेश कुमार ,भीके पांडेय, सदानंद कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है