13 वर्षीय किशोर लापता, पुलिस से बरामदगी की गुहार
रेलवे कॉलोनी निवासी एक रेलकर्मी का 13 वर्षीय पुत्र बीते रविवार से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
झाझा. रेलवे कॉलोनी निवासी एक रेलकर्मी का 13 वर्षीय पुत्र बीते रविवार से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. चिंतित पिता ने थाना में पुत्र के लापता होने को लेकर आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. रेलवे आवास संख्या 143 में रहने वाले रेलकर्मी शिवलाल बास्की ने बताया कि बीते रविवार की शाम चार बजे मेरा बेटा शिवम बास्की खेलने के लिए घर से निकला था. फिर वह देर शाम तक घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद कुछ भी पता नहीं चल सका. मुख्य बाजार स्थित रिलायंस मॉल के बाहर खड़ा रहने का पता चला है. सीसीटीवी फुटेज में वह अकेले खड़ा दिखाई दिया. उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
