बीडीओ ने कर्मियों को मतदान करने की दिलायी शपथ

चांदन : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय के सामने सोमवार को बीडीओ दुर्गा शंकर की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों ने लोकसभा चुनाव के मतदान में स्वच्छ व स्वतंत्र तरीका से मतदान करने की शपथ ली. जागरूकता कार्यक्रम में पीडीएस दुकानदार, प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 8:02 AM
चांदन : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय के सामने सोमवार को बीडीओ दुर्गा शंकर की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों ने लोकसभा चुनाव के मतदान में स्वच्छ व स्वतंत्र तरीका से मतदान करने की शपथ ली.
जागरूकता कार्यक्रम में पीडीएस दुकानदार, प्रखंड व अंचल कर्मी, मनरेगा, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. सामूहिक शपथ-पत्र पढ़ते हुए अधिकारियों व कर्मियों ने संकल्प लिया कि मैं अपने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेता हूं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे.
स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मौके पर सीडीपीओ वंदना दास, बीएओ उमेश चंद्र राय, पीओ सुरेश पासवान, एमओ रामदेव मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एके सिंहा, सीओ शंभु शरण राय, सीआइ अवधकिशोर सिंहा, रंजीत कुमार, विभाष कुमार, विनय कुमार, बेचु यादव, विनोद कुमार पांडेय, दिलीप राय, अकबर अली आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version