एक सौ कार्टन से 1200 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

झारखंड से मैजिक वाहन से लायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने पकड़ा है. मौके से वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 11, 2026 9:06 PM

सोनो. झारखंड से मैजिक वाहन से लायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने पकड़ा है. मौके से वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. धान की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाये जा रहे 100 कार्टन से विदेशी शराब की 1200 बोतलें बरामद की गयीं. गिरफ्तार चालक जमुई जिला के मिश्र टोला, खैरा निवासी अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ अरुण कुमार मिश्रा है. पुलिस ने गिरफ्तार चालक से उनके मोबाइल फोन को भी जब्त किया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत चालक व वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है