Industry In Bihar: बख्तियारपुर बनेगा उद्योगों का नया हब, 500 एकड़ में पटना जिले का चौथा औद्योगिक पार्क

Industry In Bihar: पटना जिले में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलने जा रही है. बख्तियारपुर में 500 एकड़ जमीन पर जिले का चौथा औद्योगिक पार्क बसाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है.

By Pratyush Prashant | December 21, 2025 1:23 PM

Industry In Bihar: बिहार की राजधानी पटना का औद्योगिक दायरा अब तेजी से विस्तार ले रहा है. पाटलिपुत्र, फतुहा और बिहटा के बाद अब बख्तियारपुर में पटना जिले का चौथा और सबसे आधुनिक औद्योगिक पार्क बनने जा रहा है. जिला प्रशासन ने इसके लिए 500 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बख्तियारपुर अंचल के चार प्रमुख मौजों को इस पार्क के लिए चिह्नित किया गया है.

चार मौजा में होगा जमीन अधिग्रहण

जिला प्रशासन के अनुसार बख्तियारपुर अंचल के सैदपुर, बहादुरपुर, गंगापुर नरौली और तारा चंदपुर मौजा में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. कुल 500 एकड़ जमीन को औद्योगिक पार्क के लिए चिह्नित किया जा रहा है. इस संबंध में अपर समाहर्ता राजस्व अनिल कुमार ने बख्तियारपुर के अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है. जिला भू-अर्जन कार्यालय के दो अमीनों को जमीन चिन्हित करने और नजरी नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा

नजरी नक्शा तैयार होने के बाद किसानों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जमीन अधिग्रहण में किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए जमीन ली जाएगी, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो.

रोजगार और निवेश की नई संभावनाएं

औद्योगिक पार्क के विकसित होने के बाद बख्तियारपुर और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. यहां लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को स्थापित करने की योजना है. खास तौर पर फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही स्टार्टअप्स के लिए भी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि युवा उद्यमियों को बिहार में ही उद्योग लगाने का मौका मिल सके.

बेहतर कनेक्टिविटी होगी बड़ी ताकत

प्रस्तावित औद्योगिक पार्क की सबसे बड़ी खासियत इसकी लोकेशन है. यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल मार्ग के बेहद करीब है, जिससे कच्चे माल की आपूर्ति और तैयार माल की ढुलाई आसान होगी. अधिकारियों के मुताबिक बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है.

निवेश बढ़ा तो बिक्रम में भी बनेगा पार्क

उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पटना जिले के मौजूदा तीन औद्योगिक क्षेत्रों में अब जगह लगभग भर चुकी है. निवेशक अन्य जिलों की बजाय पटना के आसपास ही उद्योग लगाना चाहते हैं. इसी कारण बख्तियारपुर में नया औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है.

भविष्य में निवेशकों की संख्या और बढ़ी तो बिक्रम समेत अन्य अंचलों में भी औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना पर काम किया जाएगा. पटना जिले में पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र, फतुहा औद्योगिक क्षेत्र और बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र संचालित हैं. अब बख्तियारपुर में चौथा औद्योगिक पार्क बनने से जिले को औद्योगिक नक्शे पर और मजबूती मिलेगी.

Also Read: Expressway In Bihar: बिहार में 5 एक्सप्रेसवे का निर्माण ‘यूपी मॉडल’ पर? डिटेल में जानिये क्या है प्लानिंग