पटना में बनेगा देश का पहला पावर म्यूजियम, CM के एडवाइजर ने की हाई-प्रोफाइल मीटिंग

पटना: राजधानी पटना के करबिगहिया स्थित बंद पड़े थर्मल पावर प्लांट की करीब 3 एकड़ भूमि को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी द्वारा आधुनिक पावर म्यूजियम के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए बुधवार को एक हाई-प्रोफाइल मीटिंग भी हुई.

By Prashant Tiwari | December 11, 2025 5:53 PM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार एवं बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना में प्रस्तावित ऊर्जा संग्रहालय (पावर म्यूजियम) परियोजना पर बैठक की गई. ऊर्जा विभाग के सचिव एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड,  मनोज कुमार सिंह एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के प्रबंध निदेशक  राहुल कुमार की उपस्थिति में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने परियोजना पर विस्तृत पर प्रेजेंटेशन दी. बिहार म्यूजियम में आयोजित बैठक में महानिदेशक द्वारा ऊर्जा संग्रहालय परियोजना की अवधि, एजेंसी की योग्यता एवं चयन प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए. 

3 एकड़ भूमि पर डेलवप किया जाएगा पावर म्यूजियम 

पटना के करबिगहिया स्थित बंद पड़े थर्मल पावर प्लांट की करीब 3 एकड़ भूमि को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी द्वारा आधुनिक ऊर्जा संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि यह देश का पहला और दुनिया का चौथा समर्पित ऊर्जा संग्रहालय होगा जिसका उद्देश्य शैक्षणिक शोध, पर्यटन एवं विरासत संरक्षण को बढ़ावा देना है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मीटिंग में कई अहम लोग रहे मौजूद

बैठक में बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता (सिविल), कार्यपालक अभियंता अशोर कुमार एवं परियोजना के लिए गठित विशेष कमिटी के मेंमबर मौजूद रहें.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पवन सिंह के गाने पर जमकर थिरके बिहार के मंत्री, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल