पटना के पत्रकार नगर से पकड़ी गयी शराब की अवैध खेप, ट्रक जब्त, चालक से हो रही पूछताछ

राजधानी पटना के मध्य इलाके में अवैध रूप से जमा की हुई शराब जब्त की गयी है. मंगलवार को मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड की एक ट्रक शराब लेकर पंजाब के लिए चली है, जिसकी डिलीवरी राजधानी पटना में होनी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2021 5:43 PM

पटना. राजधानी पटना के मध्य इलाके में अवैध रूप से जमा की हुई शराब जब्त की गयी है. मंगलवार को मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड की एक ट्रक शराब लेकर पंजाब के लिए चली है, जिसकी डिलीवरी राजधानी पटना में होनी है.

इसी गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक ट्रक का पीछा मद्य निषेध विभाग की टीम ने फुलवारी से शुरू की, जिसे न्यू बाइपास के पूर्वी 90 फीट के पास रोक कर जब्त कर लिया गया. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चेक किया तो इस ट्रक में रद्दी के बीच सैकड़ों पेटी शराब के कार्टून थे.

मद्य निषेध विभाग की टीम ने आनन-फानन में इस पूरे मामले की जानकारी पत्रकार नगर थाने को दी. मौके पर पहुंचे पत्रकार नगर थाने की टीम ने ट्रक को पकड़ लिया और थाने लाया. जब रद्दी कार्टूनों को पुलिस ने एक-एक कर हटाया तो ट्रक के बीच से शराब की सैकड़ों पेटी पुलिस ने बरामद कीं. इस पूरे मामले में ट्रक चालक सहित खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उन दोनों से लगातार पूछताछ जारी है.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया है कि बरामद ट्रक से फिलहाल सैकड़ों कार्टून शराब की अवैध खेप बरामद की गयी है, जिसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और इससे जुड़े नेटवर्क का भी जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version