झारखंड: बिहार के 2 छात्र हुंडरू फॉल में डूबने से बचे, पर्यटक मित्रों ने ऐसे बचायी जान

बिहार के बिहटा स्थित कोचिंग सेंटर के छात्रों का 43 सदस्यीय दल दोपहर दो बजे आलोक बस (जेएच 12एफ 2121) से कोचिंग संचालक नीरज कुमार के नेतृत्व में हुंडरू फॉल घूमने पहुंचा था. इसमें 38 छात्र व पांच शिक्षक शामिल थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 10:52 PM

अनगड़ा (रांची), जीतेंद्र. बिहार के पटना के बिहटा स्थित श्री कोचिंग सेंटर के दो छात्र आदित्य कुमार (18 वर्ष) व सानो कुमार (19 वर्ष) को रविवार की दोपहर में हुंडरू फॉल में डूबने से बचा लिया गया. पर्यटन मित्रों व दुकानदारों के प्रयास से दोनों छात्रों को डूबने से बचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सिकिदिरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र दोपहर करीब दो बजे पटना से हुंडरू फॉल घूमने पहुंचे थे.

43 सदस्यीय दल आया था घूमने

बिहार के बिहटा स्थित कोचिंग सेंटर के छात्रों का 43 सदस्यीय दल दोपहर दो बजे आलोक बस (जेएच 12एफ 2121) से कोचिंग संचालक नीरज कुमार के नेतृत्व में हुंडरू फॉल घूमने पहुंचा था. इसमें 38 छात्र व पांच शिक्षक शामिल थे. पानी के पास भंडारदह के पास पहुंचते ही आदित्य व सानो नहाने के लिए पानी में उतरे. पैर फिसलने से दोनों छात्र डूबने लगे. इन्हें देख अन्य छात्र चिल्लाने लगे. बगल में ही गश्त लगा रहे पर्यटक मित्र रंजन बेदिया, महेश्वर बेदिया, बुधराम बेदिया व फोटोग्राफर सोनू बेदिया, दुकानदार जीतू बेदिया, बुधवा बेदिया ने इन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी और डूब रहे दोनों छात्रों को पानी से खींचकर बाहर निकाला.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज कहां-कहां हैं बारिश के आसार? वज्रपात की भी आशंका, येलो अलर्ट जारी

पहले भी 7 पर्यटकों को बचाया था

आपको बता दें कि 12 मार्च को भी हजारीबाग के 7 पर्यटकों को पर्यटक मित्रों डूबने से बचा लिया था. पर्यटक मित्र लगातार सक्रिय रहते हैं और अपनी बहादुरी से कई लोगों की जान बचा चुके हैं. इसके लिए इन्हें सम्मानित किया जा चुका है.

Also Read: झारखंड: गहराया पेयजल संकट, ड्राई जोन में पानी के लिए मारामारी, वार्ड पार्षदों ने नगर निगम से की ये मांग

Next Article

Exit mobile version