शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की जमानत के लिए फोन कर मांगे गए रुपये, हिना शहाब ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा की जमानत के लिए फोन कर 45 हजार रुपये की मांग एक राजद नेता से की गयी है. इस मामले में हिना शहाब ने शनिवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को आवेदन दिया है. हिना शहाब ने मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2023 6:15 PM
an image

पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने शनिवार को कहा है कि मेरे पुत्र ओसामा शहाब के करियर को दागदार व बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. दरअसल ओसामा की जमानत के लिए फोन कर 45 हजार रुपये की मांग एक राजद नेता से की गयी है. इस मामले में हिना शहाब ने शनिवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि पूर्व के शत्रु मेरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल करने व पुत्र ओसामा के करियर को दागदार व बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.

झूठे आरोप लगाकर जेल में डाला गया

हिना शहाब ने कहा कि साजिश के तहत ओसामा शहाब के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर व अपने राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाकर उसे जेल में डाल दिया गया है. ताकि उसका करियर बर्बाद हो जाये. आवेदन में कहा है कि आठ नवंबर को किसी व्यक्ति ने मोबाइल से फोन कर सराय ओपी क्षेत्र के मकदूम सराय निवासी स्व जसी यादव के पुत्र शिवशंकर यादव से 45 हजार रुपये ओसामा के जमानत देने के लिए मांगा है.

एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की लगायी गुहार

इस घटना से चिंतित हिना शहाब ने कहा कि मेरा बेटा जेल में है उसके बाद भी उसे फंसाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने पहले स्वयं इस मामले की छानबीन की. लेकिन जब इस बात का पता नहीं चला कि किसने जमानत के लिए पैसे मांगे हैं. तो, हिना शहाब ने मामले में एसपी को आवेदेन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जमानत के लिए मांगे गए 45 हजार रुपये

बताया गया कि सिवान के सराय ओपी थाना इलाके के मखदूम सराय मुहल्ला के रहने वाले राजद कार्यकर्ता शिवशंकर यादव को आठ नवंबर को एक फोन आया. 741533**** से शिव शंकर यादव के मोबाइल पर आए कॉल पर ओसामा शहाब की जमानत के लिए 45 हजार रुपये मांगे गए. जिसके बाद हिना शहाब को शिवशंकर यादव ने सारी बात बताई.

Also Read: Video: जेल से रिहा हुआ ‘खाकी’ वेब सीरीज का असली विलेन, 500 गाड़ियों के साथ पहुंचा समर्थकों का काफिला

17 अक्टूबर को हुई थी ओसामा की गिरफ्तारी

बता दें कि पिछले 17 अक्टूबर को राजस्थान के कोटा जिले से राजस्थान के कोटा जिले से ओसामा की गिरफ़्तारी हुई थी. पुलिस ने ओसामा के साथ उसके साथी सलमान को भी हिरासत में लिया था. इसके बाद 18 अक्टूबर को सिवान कोर्ट में ओसामा की पेशी जमीन कब्जा करने को लेकर साथियों के साथ फायरिंग करने के मामले में हुई. कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया. इसी मामले में ओसामा जेल में बंद हैं. इसके अलावा भी ओसामा के खिलाफ सीवान के हुसैनगंज थाने से लेकर मोतीहारी तक के थाने में संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.

राजीव रोशन की हत्या में पहली बार आया था ओसामा का नाम

हुसैनगंज थाने के प्रतापपुर निवासी व पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पर पहली बार 16 जून 2014 को भाजपा नेता राजीव रोशन की हत्या में नाम आया था. रोशन 16 अगस्त 2004 को अपने भाइयों गिरीश राज और सतीश राज की हत्या का एकमात्र गवाह था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान ओसामा पर आरोप सही न पाये जाने पर नाम निकाल दिया. उस दौरान राजनीतिक दबाव में आरोपित बनाये जाने की बात सामने आयी थी. बचाव में ओसामा के पक्ष के लोगों ने उसके घटना के समय हिल स्टेशन पर होने के सबूत भी पेश किये थे.

खान ब्रदर्स पर फायरिंग का दर्ज हुआ मुकदमा

सात साल बाद एक फिर पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का अपराध जगत से नाम 5 अप्रैल 2022 को जुड़ा. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल में खान ब्रदर्स के नाम जाने जानेवाले रईस खान के काफिले पर फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. इस घटना में भी ओसामा का नाम आया था. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आरोप सत्य न पाये जाने पर अनुसंधान में नाम निकाल दिया गया.

Also Read: बिहार : अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई में तीन माफिया गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार, पिस्टल और गोलियां बरामद

बहन के सुसराल मोतीहारी में फायरिंग का मुकदमा

मोतीहारी जिले के नगर थाना क्षेत्र के रानी कोठी में अपनी बहन के ससुराल में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में अपने साथियों के साथ कार्बाइन से फायरिंग करने का पुलिस ने ओसामा पर मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें पुलिस ओसामा व उसके पांच साथियों को आरोपित बनायी है. इस घटना में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीन अगस्त 2023 की घटना में मोतीहारी पुलिस सीवान के औरंगजेब की गिरफ्तारी के साथ ही जेसीबी व अन्य तीन गाड़ी भी जब्त की थी. इस मामले में भी मोतीहारी पुलिस को ओसामा की तलाश है.

जमीन कब्जा को लेकर फायरिंग करने का आरोप

ओसामा शहाब पर हुसैनगंज थाना के छपिया खुर्द में जमीन कब्जा करने को लेकर साथियों के साथ फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज है. इस मामले में पिछले नौ अक्तूबर 2023 को पुलिस ओसामा के अलावा मो.सैफ उर्फ सलमान, जीबीनगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा निवासी अविनाश व सकरा निवासी रितीक के अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Also Read: पटना में बिल्डर आलोक शर्मा को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, दिसंबर में दोस्त मंटू शर्मा की हुई थी हत्या

संबंधित खबर

SIR Row Bihar: SIR विवाद पर नित्यानंद राय का वार,क्या महागठबंधन फर्जी वोटरों से चुनाव जीतना चाहता है?

ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

Bihar News: झंझारपुर में शहीद रामफल मंडल पर होगा ‘मेगा शो’, पचपनिया समाज को साधने की जेडीयू रणनीति

Bihar SIR: एक मकान, 269 वोटर… मुजफ्फरपुर की मतदाता सूची में चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version