Bihar: भागलपुर में दूसरी लड़की से शादी तय होने पर प्रेमिका ने दिया प्रेमी के घर धरना, पंचायत का फैसला जानें…

भागलपुर में प्रेम प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा चला जब एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी. वहीं पंचायत ने इस मामले को लेकर फैसला सुनाया कि लड़की को उसके प्रेमी के घर ही रहना पड़ेगा. उधर लड़के पर आरोप है कि वो दहेज के लोभ में दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2023 1:42 PM

Bihar News: भागलपुर के घोघा में एक प्रेम प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. अपने प्रेम को अपनाने के लिये बुधवार को एक प्रेमिका ने साहसिक परिचय देते हुए प्रेमी के घर धावा बोला और वहां धरना पर बैठ गयीं. बस उसे भनक लग गयी थी कि पांच साल से उससे प्रेम कर रहे लड़के ने दहेज के लोभ में दूसरी लड़की से शादी की हामी भर दी है. पंचायत का फैसला लड़की के पक्ष में आया तो लड़के के पिता ने लड़की को शरण दिया. वहीं अब लड़की के घर वालों की ओर से अब एक आवेदन आया है जिसमें लड़की की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है.

प्रेमिका ने प्रेमी के घर दिया धरना

जानकारी के अनुसार घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में बुधवार को अपने प्रेमी के घर पहुंची एक प्रेमिका ने दोपहर 12 बजे से धरना दे दिया. लड़की ने प्रभात खबर को बताया कि कोदवार के ब्रह्मदेव मंडल का पुत्र दीपक मंडल उसके साथ पिछले पांच साल से प्रेम कर रहा है. पांच साल पहले काली मेला देखने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. तब से वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं.

दहेज लेकर अब दूसरी शादी कर रहा लड़का- बोली प्रेमिका

लड़की ने बताया कि दोनों के बीच रिश्ते काफी आगे बढ़ चुके हैं. पीड़िता ने कहा कि अब वह मुझे छोड़कर दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है. प्रेमिका का कहना है कि दीपक ने दहेज में एक मोटरसाइकिल लिया है और छह मार्च को उसकी शादी है.

Also Read: Bihar: ‘क्राइम ब्रांच में हैं..’ खगड़िया में रौब दिखाते धराया फर्जी दारोगा, वर्दी भी बरामद, ऐसे हुआ खुलासा..
गांव में हुई पंचायत, लड़की के पक्ष में दिया फैसला

युवती के धरना पर बैठते ही युवक घर से फरार हो गया. गांव के लोगों ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव महलदार व सरपंच प्रतिनिधि शंकर मंडल, वार्ड सदस्य व पंच की उपस्थिति में पंचायत की. लड़के के पिता ब्रह्मदेव मंडल से पूछताछ की गयी. पिता ने कहा कि यदि मेरा लड़का इस लड़की से प्यार करता है तो वह दोनों की शादी के लिए तैयार है.

पंचायत का देर रात फरमान

देर शाम साढ़े आठ बजे काफी खींचतान के बाद पंचायत ने फैसला सुनाया कि लड़की धरना समाप्त कर प्रेमी दीपक के घर ही रहेगी. दीपक के घर लौटने पर दोनों की शादी करवा दी जायेगी. इस आशय का बांड भी लड़की के पिता से भराया गया है. वहीं अब लड़की के घर वालों की ओर से आवेदन दिया गया है.

लड़की की हत्या की आशंका को लेकर आवदेन

लड़की के घर से अपनी पोती को लेकर थाने को बताया है कि उनकी पोती घर से 28 फरवरी को फरार हो गयी थी. दीपक मंडल के ऊपर भगाकर ले जाने का आरोप आवेदन में लगाया गया है. वहीं अब दीपक के घर में उसकी हत्या होने की आशंका जताते हुए आवेदन दिया गया है.

(घोघा से निलेश प्रताप यादव की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version