hajipur news. अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक जख्मी, पटना रेफर

हाजीपुर-बिदुपुर मुख्य मार्ग के रहिमापुर गांव के समीप हुआ हादसा, घायल युवक अमरेश कुमार पटोरी थाना क्षेत्र का निवासी है

By SHEKHAR SHUKLA | January 12, 2026 6:59 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-बिदुपुर मुख्य मार्ग के रहिमापुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक अमरेश कुमार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र निवासी राम सिंगार सिंह का 35 वर्षीय पुत्र है. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल के परिजनों ने बताया कि अमरेश कुमार किसी काम से पटना जा रहा था. इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद जबतक आसपास के लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है